Wednesday 28 September 2016

दीदी जी के जन्मदिवस पर

वैसे तो "आदरणीय दीदी जी" उनके जीवन परिचय के लिए...शब्दों की मोहताज नहीं हैं...

मगर फिर भी..उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके लिये कुछ पंक्तियाँ लिखना...मैं अपना सौभाग्य समझता हूँ...


"1929 में आपका जन्म हुआ इंदौर शहर में ...

सुरों की हवाएं चलने लगी हर पहर में...


13 साल की उम्र में आपने शुरू किया गाना ...

आवाज़ में आपका लोहा..पूरी दुनिया ने है माना ...


हज़ारों फिल्मों में दीदी जी ने गीत गाया...

आपकी आवाज़ का सुरूर हर उम्र पर छाया...


36 भाषाओँ में गा चुकीं हैं आप गीत...

आपकी रग-रग में बसा है संगीत...


बस इतना और कहूँगा...


लिखे हुए गीतों की वाणी...

सुरों की अत्यंत ज्ञानी...

भारत देश की स्वर कोकिला...

मीठी आवाज़ की रानी...


 "आदरणीय लता दीदी जी...को उनके जन्मदिवस पर अनेक शुभकामनाएँ...:-) :-)

No comments:

Post a Comment